अंतरिक्ष की उड़ान में कल्पना चावला का सफर / Kalpana Chawla biography in hindi

 आखिर उस दिन अंतरिक्ष मे कोलंबिया स्पेस शटल के साथ क्या हुआ था? क्या नासा पहले से ही जान चुका था,  की यह कोलंबिया स्पेस शटल की अंतिम उड़ान होगी? कोलंबिया स्पेस शटल की 28 वीं उड़ान कैसे बनी कल्पना चावला सहित उन 6 अन्य क्रू मेंबर की मौत का कारण? 




Dear पाठक "your time " के इस आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है, उम्मीद है आप सभी स्वस्थ होंगे, आज का यह आर्टिकल भारत की वंडर वूमेन कल्पना चावला Kalpana chawla पर आधारित है उम्मीद है आप सभी को यहां आर्टिकल अवश्य पसंद आएगा, अपने अमूल्य सुझावों के लिए comment अवश्य करें धन्यवाद ।






कल्पना चावला का जीवन परिचय /Kalpana Chawla biography in hindi

Kalpana Chawala 
The first Indian woman astronaut 


साल 1962 में कल्पना चावला का जन्म करनाल में हुआ था। कल्पना चावला का बचपन से ही एरोनॉटिक्स बनने का सपना तथा अंतरिक्ष के बारे में जानने के लिए हमेशा से जिज्ञासु रहती थी। कल्पना चावला की शुरुआती पढ़ाई अपने स्थानीय स्कूलों से ही हुई थी। साल 1982 में उन्होंने चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में BE (Bachelor of Engineering) की पढ़ाई पूरी की तथा पढ़ाई पूरी करने के बाद कल्पना चावला अपनी आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गई और वहां उन्होंने 1982 में टेक्सास यूनिवर्सिटी में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन लिया। 2 साल बाद 1984 में उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट कर ली थी ।कल्पना चावला ने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए पुनः एडमिशन डाला और साल 1986 में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में PG कोर्स कंप्लीट कर लिया था ।1988 में कल्पना चावला ने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग सब्जेक्ट के साथ अपनी पीएचडी भी कंप्लीट कर ली थी।
कल्पना चावला का NASA के साथ का सफर कल्पना चावला ने साल 1988 में NASA मे बतौर Ames Research Centre मे एंट्री मारी





जो की कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली में स्थित है ।वर्ष 1991 में कल्पना चावला को अमेरिका की नागरिकता मिली गई थी और 1995 में उन्होंने नासा एस्ट्रोनॉट कॉर्प्स (NASA Astronaut Corps) को ज्वाइन किया इन कॉर्प्स को ही नासा के द्वारा अंतरिक्ष मिशन के लिए चुना जाता है तथा इन सदस्यों को अंतरिक्ष मिशन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ।

Kalpana Chawala 
The first Indian woman astronaut 



साल 1996 में कल्पना चावला को पहली बार अंतरिक्ष मिशन मे उड़ान भरने का मौका मिला और उन्हें अंतरिक्ष मिशन के लिए चुना गया था । वर्ष 1997 में कल्पना चावला ने स्पेस के लिए अपनी पहली उड़ानsts 87 के साथ भरी इस मिशन में कल्पना चावला को प्राइमरी रोबोटिक आर्म ऑपरेटर के रूप में चुना गया था और इस मिशन के दौरान उन्होंने 372 घंटे (15 दिन तथा 12 घंटों तक) अंतरिक्ष में बिताए थे।


STS -87
Space Transportation System



अंतरिक्ष की परी कल्पना चावला/ किसे पता था,  कि यह उनकी अंतिम उड़ान होगी?


साल 2000 में कल्पना चावला अंतरिक्ष में अपनी दूसरी उड़ान भरने का मौका मिला जिसमें उन्हें STS 107(Space Transportation System) अंतरिक्ष परिवहन प्रणाली के चालक Crew मेंबर के रूप में चुना गया था ।इस मिशन में कल्पना चावला के अलावा छह अन्य क्रू मेंबर भी थे इस मिशन में कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण यह delay होता रहा और फाइनली 16 जनवरी 2003 को स्पेस सटल कोलंबिया ने अपनी 28 वीं उड़ान भरी जो की उन 7 क्रू मेंबर के साथ-साथ कोलंबिया स्पेस शटल की अंतिम उड़ान थी 1 फरवरी 2003 को कोलंबिया स्पेस क्राफ्ट वापस पृथ्वी पर आते समय पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते ही आग के गोले में बदल गया और जिसके साथ सभी 7 सदस्यों के मृत्यु हो गई।


STS -107
Space Transportation System




कल्पना चावला का जीवन परिचय तथा उनकी फैमिली के बारे में



नाम.     -    कल्पना चावला
पिता     -    बनारसी लाल चावला
माता     -    संजयोतीचावला
जन्म    -      17 मार्च 1962
जन्म स्थान - करनाल हरियाणा में 
पति       -    जीन-पियेर हैरिसन 
मृत्यु      -    1 फरवरी 2003
मृत्यु  का कारण - कोलंबिया स्पेस शटल का क्रैश

 


 




कल्पना चावला कि शिक्षा से संबंधित जानकारी


स्कूल -    टैगोर बाल निकेतन विद्यालय करनाल
कॉलेज / शैक्षणिक योग्यता-   पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज/
          मटेक्सास विश्वविद्यालय से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग/
          कोलोराडो बोल्डर विश्वविद्यालय से एयरोस्पेस              इंजीनियरिंग में पीएचडी

कल्पना चावला के कार्य क्षेत्र से जुड़ी जानकारी

  • प्रोफेशन - इंजीनियर  टेक्नोलॉजी, अन्तरिक्ष यात्री और अन्तरिक्ष शटल मिशन विशेषज्ञ
  • डिपार्टमेंट का नाम - नासा एस्ट्रोनॉट कोर्प
  • कार्य क्षेत्र में योगदान - एक भारतीय अमरीकी अन्तरिक्ष यात्री थी तथा अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला का खिताब अपने नाम किया ।
  • अंतरिक्ष में पहली उड़ान- 1997 में STS -87 द्वारा
  • अंतरिक्ष में दूसरी उड़ान- 2003 मे  STS -107 द्वारा

कल्पना चावला को दिया गया सम्मान


• अमेरिका ने नॉर्थरोप ग्रमैन एनजी-14 सिग्नस अंतरिक्षयान का नाम पूर्व अंतरिक्षयात्री कल्पना चावला के नाम पर रख।

 

• भारत सरकार ने कल्पना चावला के सम्मान में अपने पहले मौसम उपग्रह met sat-1 का नाम kalpana-1 रखा

 

• कांग्रेसनल स्पेस मेडल ऑफ ऑनर से सम्मानित
• नासा अंतरिक्ष उड़ान पदक से सम्मानित
• नासा विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित

 

Columbia last Mission
1 February 2003
All 7 astronaut photo's

 








    


x

Your Time

This is Kapil Nautiyal, Blogger, Entrepreneur, Mechanical Engineer

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post